
श्याम तेरी महफ़िल का, अद्भुत ये नजारा है लिरिक्स
श्याम तेरी महफ़िल का, अद्भुत ये नजारा है,एक बर भी आये जो ‘ओ बाबा’ हो जाता तुम्हारा है ।। टेर ।। तर्ज – बाबुल का

मनगरिया श्याम, म्हांरे घरां आवो जी लिरिक्स
मनगरिया श्याम, म्हांरे घरां आवो जी,कान्हां आकर के, दरश दिखावो जी ।। टेर ।। तर्ज – कानुड़ा लाल घड़लो म्हांरे । कितने दिनां सूं थारी,

यूं दिल से दिल मिलाकर के, दूर जाना नहीं अच्छा लिरिक्स
यूं दिल से दिल मिलाकर के, दूर जाना नहीं अच्छा,यूं अपने प्रेमी को बाबा, सताना है नहीं अच्छा ।। टेर ।। तर्ज – मुझे तेरी

दातार श्याम के सदा, भरोसे रहा करो लिरिक्स
दातार श्याम के सदा, भरोसे रहा करो,फुरसत मिले तभी जरा, सुमिरण किया करो ।। टेर ।। तर्ज – मांगा है मैंने श्याम से वरदान ।

तेरो श्याम करे तने याद भगत लिरिक्स
तेरो श्याम करे तने याद भगत, तूं क्यूँ नहीं आयो रे,की हाल मं है मेरो लाल सोच, मेर मन घबरायो रे ।। टेर ।। तर्ज

हे नन्द नन्दन तुम्हें मेरा वन्दन लिरिक्स
हे नन्द नन्दन तुम्हें मेरा वन्दन,दयाकर दयालु, पलके उघाड़ो,काटो प्रभु मेरे, सब भव बन्धन ।। हे ।। तर्ज – वो जब याद आये बहुत बहुत

अब तूं ही बता गोपाल, कुण पार लगावेगो लिरिक्स
अब तूं ही बता गोपाल, कुण पार लगावेगो – २,कुण आड़े आवेगा ।। टेर ।। तर्ज – अब तू ही बता गोपाल । दुनियां तेरी

जिन दीवानों की कन्हैया, से पुरानी प्रीत है लिरिक्स
जिन दीवानों की कन्हैया, से पुरानी प्रीत है,उन दीवानों की तो समझो, हार में ही जीत है ।। जिन … ।। तर्ज – होश वालों

मैं तेरा हूँ तूं मेरा है, सदा मेरा ही तूं रहना लिरिक्स
मैं तेरा हूँ तूं मेरा है, सदा मेरा ही तूं रहना,मैं जैसा हूँ तुम्हारा हूँ, पड़ेगा तुमको ही सहना ।। टेर ।। तर्ज – मुझे

प्रभु तुमसे विनती यही है हमारी लिरिक्स
प्रभु तुमसे विनती यही है हमारी यही है हमारी,सुनते नहीं क्यूं क्या है, खतायें बता दो हमको, बाँके बिहारी ।। टेर ।। तर्ज – जो

बाबा उन भगतों के, वश में हो जाते हैं लिरिक्स
बाबा उन भगतों के, वश में हो जाते हैं,रोज नियम से, श्याम को जो भी, भजन सुनाते हैं ।। टेर ।। तर्ज – सावन का

मैं हारा हूँ, मैं हारा, मुझे दे दे नाथ सहारा भजन लिरिक्स
मैं हारा हूँ, मैं हारा, मुझे दे दे नाथ सहारा,हार गया हूँ भटक-भटक कर, कोई नहीं हमारा ।। टेर ।। तर्ज – मैं दुखिया नीर

हे दयानिधि घनश्याम, मेरी लाज अब तेरे हाथ हैं लिरिक्स
हे दयानिधि घनश्याम, मेरी लाज अब तेरे हाथ हैं,तुम हो प्रभु पूरण काम, हम सेवक नाथ तुम्हारे हैं ।। टेर ।। तर्ज – क्यूं भूल

ऐसा दीनबन्धु दातार, नाथ मेरा श्याम मुरारी है लिरिक्स
ऐसा दीनबन्धु दातार, नाथ मेरा श्याम मुरारी है,हाSऽ श्याम मुरारी है, नाथ मेरा कृष्ण मुरारी है ।। टेर ।। तर्ज – रसिया । करुणा सागर

तुम हमारे हो न हो पर, हम तुम्हारे हो गये लिरिक्स
तुम हमारे हो न हो पर, हम तुम्हारे हो गये,तेरी यारी में कन्हैया, हमतो एकदम खो गये ।। टेर।। तर्ज – तेरी शरण में आकर

डम डम डम डम डमरू बजे लिरिक्स
डम डम डम डम डमरू बजे, कैलाश पर मेरा भोला सजे, भोला सजे मेरा शंकर सजे, गौरा मां को बिहाने चले ।। जटा में गंगा

ओ बालाजी मेरे कीर्तन में आओ ना भजन लिरिक्स
हाथ पकड़ ले बालाजी,मेरे दुखड़े मिटाओ ना,अरे ओ बालाजी,मेरे कीर्तन में आओ ना ।। तर्ज – ओ सांवरे मुझे तेरी जरुरत है । भूत प्रेत

सांवरिया दरसण दीज्यो जी लिरिक्स
सांवरिया दरसण दीज्यो जी,देखां खाटू को नजारो बाबा श्याम, सांवरिया दरसण दीज्यो जी ।। टेर ।। तर्ज – कागलियो । आँखड़ल्यां झुर-झुर बरसे जी, एक

मुझे जबसे है अपना बनाया श्याम ने लिरिक्स
मुझे जबसे है अपना बनाया श्याम ने,मेरी ज़िन्दगी को रंगों से सजाया श्याम ने,जिसे ठुकराया सारे संसार ने,उसे पलकों पे अपने बिठाया श्याम ने ।।

भावों को सुनता है, कुछ ना कहता है लिरिक्स
भावों को सुनता है, कुछ ना कहता है,सच्चे प्रेमी से ही सेवा लेता है, दिखता नहीं पर संग रहता है ।। टेर ।। तर्ज –