प्रभु तुमसे विनती यही है हमारी यही है हमारी,
सुनते नहीं क्यूं क्या है, खतायें बता दो हमको, बाँके बिहारी ।। टेर ।।
तर्ज – जो वादा किया वो निभाना ।
जरा काम करूणा से लेलो न दाता,
कहाते हो तुम हीं, जग के भाग्य विधाता,
हम दीनों से होती है गलती जो प्यारे, उनको बिसारो मुरारी ।। १ ।।
कब तक सहेंगे, गमें जिन्दगी को,
हरो नाथ पापों की इस गंदगी को,
विचारो जरा, दया उर में धारो थोड़ी हे दुःख हारी ।। २ ।।
जानूं नहीं कोई कला जो मनालूं,
आते हो किन नामों से तुझको बुला लूं,
नादान हूं, निभालो अब तो, कृपा कर मुझको श्याम बिहारी ।। ३ ।।
अधम से अधम को, तारा है तुमने,
सुना ही नहीं श्याम, देखा है हमने,
‘सांवर’ तेरा है अब तो दयाकर इसकी, हरो पीर सारी ।। ४ ।।
लिरिक्स – सांवर जी