मेरे खाटूवाले बाबा का, लो आज जन्मदिन आया है लिरिक्स

Mere Khatuwale Baba Ka Lo Aaj Janmdin Aaya Hai Lyrics

मेरे खाटूवाले बाबा का, लो आज जन्मदिन आया है,
ढप ढोल नगाड़े बाज रहे घर-घर में आनन्द छाया है ।। टेर ।।

तर्ज – दुनिया में दर्द हजारों हैं ।

कलयुग का देव निराला है, ये भगतों का रखवाला है,
ये उसकी बाँह पकड़ लेता, जो शरण श्याम की आया है ।। १ ।।

हारे का यही सहारा है, ये दीन दुःखी रखवारा है,
जिसने भी मन से नाम लिया, इसे पल में हाजिर पाया है ।। २ ।।

पांडव कुल का ये वंशज है, निर्बल निर्धन का रक्षक है,
माता को जो संकल्प दिया इसने वो वचन निभाया है ।। ३ ।।

सब लोग बधाई बाँट रहे खुशियों से सारे नाच रहे,
ऐ ‘हर्ष’ लगा तूं भी ठुमका, नाचण का मौसम आया है ।। ४ ।।

लिरिक्स – विनोद अग्रवाल (हर्ष) जी