कोई जब राह ना पाये शरण तेरी आये भजन लिरिक्स

Koi Jab Raah Na Paye Sharan Teri Aaye Lyrics

कोई जब राह ना पाये, शरण तेरी आये,
कि तुझको मन से मनाये, करता है तू बेड़ा पार,
जो भी कोई दिल से पुकार ।।

तर्ज – मेरी दोस्ती मेरा प्यार ।

बजरंगी है नाम तेरा, मेहंदीपुर में वास तेरा,
भक्तों से अपने, करता है बाबा प्यार,
जब जब कोई सताये, शरण तेरी आये,
कि तुझको मन से मनाये ।। १ ।।

राम का तूं पुजारी है, शिव का तूं अवतारी है,
तुझको मनाये, ये सारा संसार,
पाप अधिक बढ़ जाये, मिटाने तू आये,
की तुझको मन से मनाये ।। २ ।।

तन पे सिंदूरी चोला है, बाबा मेरा बड़ा भोला है,
सुनता है भक्तों की, वो विनती हजार,
जब जब ठोकर खाये, हम दर पे तेरे आये,
कि तुझको दिल से मनाये ।। ३ ।।