कर मन से प्रभु को याद, श्याम तब आयेगा लिरिक्स

Kar Mann Se Prabhu Ko Yaad Shyam Tab Aayega Lyrics

कर मन से प्रभु को याद, श्याम तब आयेगा,
आयेगा ये आयेगा, मन का त्रास मिटायेगा,
गर है तुझको विश्वास, ये दर्शन दिखायेगा ।। टेर ।।

तर्ज – मेरी लगी श्याम संग प्रीत ।

घट-घट वासी अन्तर्यामी, सकल सृष्टि का है ये स्वामी,
मधुसूदन घनश्याम नमामी, कृपा करो हे सारंगपाणी,
नॄन नामों का कर जाप स्वाद, आ जायेगा ।। १ ।।

कृष्ण कन्हैया गिरधरधारी, बालमुकुंद हे कुंज बिहारी,
पार ब्रह्म गोपाल मुरारी, कृपा करो मेरे रासबिहारी,
ये महामंत्र संताप को दूर भगायेगा ।। २ ।।

ध्रुव प्रह्लाद के तारण वारे, अखिल विश्व के हैं उजियारे,
राधा माधव प्राण पियारे, श्री वुजराज बांसुरी वारे,
ये जन मन का आधार, छोड़ कहाँ जायेगा ।। ३ ।।

करुणा निधि से विनय हमारी, दया सिंधु हे मुनिनिहारी,
नेक दया का बाँके बिहारी, दीनबन्धु हम शरण तुम्हारी,
‘सांवर’ है तुम्हारा दास, सदा गुण गायेगा ।। ४ ।।

लिरिक्स – सांवर जी