ये आंगन तो तुम्हारा है, ये बगिया भी तुम्हारी है लिरिक्स

Ye Aangan Toh Tumhara Hai Lyrics

ये आंगन तो तुम्हारा है, ये बगिया भी तुम्हारी है,
तुम्हारे आते ही बाबा, तुम्हारे आते ही बाबा,
लहर खुशियों की आई है,
ये आँगन तो तुम्हारा हैं, ये बगिया भी तुम्हारी है।

(तर्ज – मुझे तेरी मोहब्बत का)

झुका हर शीश चरणों में, चरण रज हमने पाई है,
खिले सब पुष्प बगिया के, ऋतू शुभ बसंत आई है,
पवन झूमे चरण चूमे, महकती खुशबू आई है,
तुम्हारे आते ही बाबा, लहर खुशियों की आई है,
ये आँगन तो तुम्हारा हैं, ये बगिया भी तुम्हारी है।

तेरी किरपा से आंगन में, प्रभु हरि नाम होता है,
तेरे कारण ही भक्तों का, प्रभु सम्मान होता है,
भजन कीर्तन भक्ति धारा, तेरे चरणों में पाई है,
तुम्हारे आते ही बाबा, लहर खुशियों की आई है,
ये आँगन तो तुम्हारा हैं, ये बगिया भी तुम्हारी है।

खुशी से फैला ये दामन, कभी खाली नहीं करना,
हमारी गलतियों से तू, कभी नाराज ना होना,
हमें संग लेके चलने की, तुम्हारी जिम्मेदारी है,
तुम्हारे आते ही बाबा, लहर खुशियों की आई है,
ये आँगन तो तुम्हारा हैं, ये बगिया भी तुम्हारी है।

लिरिक्स – श्री पवन भाटिया जी