मेरा एक साथी है बड़ा ही भोला भाला है लिरिक्स

Mera Ek Sathi Hai Bada Hi Bhola Bhala Hai Lyrics

मेरा एक साथी है बड़ा ही भोला भाला है,
मिले न उस जैसा वो जग से निराला है,
जब जब दिल ये उदास होता है,
मेरा मुरली वाला मेरे पास होता है,
मेरा एक साथी है बड़ा ही भोला भाला है ।।

जब तक रहा अकेला बड़ा दुःख पाया मैं,
जब जब दुःख ने गेरा तो घबराया मैं,
ये सारी दुनिया में कन्हियाँ का सहारा है,
मिले न उस जैसा वो जग से निराला है,
जब जब दिल ये उदास होता है,
मेरा मुरली वाला मेरे पास होता है,
मेरा एक साथी है बड़ा ही भोला भाला है ।।

सब कुछ बदल गया है उसके आने से,
हिमत आगि है उसके समझाने से,
हसा मैं जब जब भी उसी ने तो निकाला है,
जब जब दिल ये उदास होता है,
मेरा मुरली वाला मेरे पास होता है,
मेरा एक साथी है बड़ा ही भोला भाला है ।।

नई नई पहचान बदल गई रिश्ते में,
‘बनवारी’ मेरा सौदा पट गया सस्ते में,
गिरा मैं जब जब भी उसी ने तो समबाला है,
जब जब दिल ये उदास होता है,
मेरा मुरली वाला मेरे पास होता है,
मेरा एक साथी है बड़ा ही भोला भाला है ।।

लिरिक्स – जयशंकर चौधरी जी