मिल जाय हमको साथ तुम्हारा सर पे हो हाँथ लिरिक्स

Mil Jaye Humko Sath Tumhara Sar Pe Ho Hath Tumhara Lyrics

मिल जाय हमको साथ तुम्हारा, सर पे हो प्रभु हाथ तुम्हारा,
सुख दे दु:ख दे तेरी मर्जी, मैं हूँ बाबा दास तुम्हारा ।। टेर ।।

तर्ज – साथी हमारा कौन बनेगा ।

आ गया शरण में तेरी, थोड़ी सी भीख देदे,
जिन्दगी कैसे जीऊँ, थोड़ी सी सीख देदे,
हमें सुनादो आकरके तुम, गीता का वो ज्ञान – २
दूर करो अज्ञान हमारा मैं हूँ बाबा दास तुम्हारा ।।१।।

देखूँ जो अवगुण अपने, शर्म हमको है आये ,
जो देखूँ कृपा तुम्हारी, आँखें ये नम हो जायें,
पापी से पापी पर भी तुम करते हो उपकार – २,
हमको भी मिल जाय किनारा, मैं हूँ बाबा दास तुम्हारा ।। २ ।।

चलती है मर्जी तेरी, बात ये समझ में आयी,
जानते हो प्रभु तुम, मेरी है किसमें भलायी,
तेरे हाथों सौंप दी जीवन, डोरी अब दातार – २,
दीन ने दीनानाथ पुकारा, मैं हूँ बाबा दास तुम्हारा ।।३।।

तुम तो हो मालिक बाबा, हमपे अधिकार तुम्हारा,
न भूलूँ जनम जनम तक प्रभु एहसान तुम्हारा,
हम तो हरदम खड़े रहेंगे, दोनो हाथ पसार – २,
‘रोमी’ करे गुणगान तुम्हारा, मैं हूँ बाबा दास तुम्हारा ।।४।।

लिरिक्स – रोमी जी