किस्मत संवर गयी है तेरी शरण में आकर लिरिक्स

Kismat Sanwar Gayi Hai Lyrics

किस्मत संवर गयी है तेरी शरण में आकर,
जीने लगे है हम भी दुनिया में सर उठा कर ।

तर्ज – वो दिल कहा से लाऊ तेरी याद जो भूला दे ।

घुट घुट के अपना जीवन यु ही बिता रहे थे,
अपनी दशा पे मोहन खुद ही लजा रहे थे,
अरमान सारे दिल के रखते थे हम दबा कर,
किस्मत संवर गयी है तेरी शरण में आकर ।।

गैरो की क्या कहे हम अपनों ने भी न छोड़ा,
तानो के पत्थरो से शीशे के दिल को तोडा,
इस दिल के तुकडे लाये दर पे तेरे बचाकर,
किस्मत संवर गयी है तेरी शरण में आकर ।।

ना जाने कब तुम्हारी हम पर पड़ी नजर है,
दर पे बुलाया हमको ‘सोनू’ तेरी मेहर है,
करुणा लुटाई हम पे अपने गले लगा कर,
किस्मत संवर गयी है तेरी शरण में आकर ।।

लिरिक्स – काशीराम जी