आ जाओ श्याम प्यारे, इतनी किरपा तो करदे लिरिक्स

Aa Jao Shyam Pyare Lyrics

आ जाओ श्याम प्यारे, इतनी किरपा तो करदे,
मेरे सिर पे हाथ दर दे,
मेरे सिर पे हाथ दर दे….

(तर्ज – ओ नन्हे से फ़रिश्ते)

तुझे दिल में बंद कर के, दरया में फेंकू चाभी,
जब तू समाये दिल मे, मिट जाए हर खराबी,
दीवाना बन के घुमु, मुझको प्रभु ये वर दे,
आ जाओ श्याम प्यारे, इतनी किरपा तो करदे….

स्वार्थ के सब पुजारी, इस दिल में भर गए थे,
सारे के सारे मुझको, गुमराह कर रहे थे,
तेरी राहो में चलू अब, एसी मुझे डगर दे,
आ जाओ श्याम प्यारे, इतनी किरपा तो करदे….

चिंतन सदा हो तेरा, दूजी नही है चाहत,
झोली पसारे मांगू, देदे मुझे ये दोलत,
कण-कण में तुझको देखू, एसी मुझे नजर दे,
आ जाओ श्याम प्यारे, इतनी किरपा तो करदे….

दर पे झुका जो मस्तक, कही और ये झुके ना,
चरणों में ये है विनती, मेरी लेखनी रुके ना,
गाऊ तेरे तराने, ‘बिन्नू’ को ये हुनर दे,
आ जाओ श्याम प्यारे, इतनी किरपा तो करदे….

लिरिक्स – बिन्नू जी