तेरे सिवा ना हो कोई, दिल की बस्ती में लिरिक्स

Tere Siva Na Ho Koi Dil Ki Basti Mai Lyrics

तेरे सिवा ना हो कोई, दिल की बस्ती में,
भले ही एक पल, पल दो, तुम्हारी मस्ती में,
तेरे सिवा ना हो कोई……..
भले ही एक पल, पल दो तुम्हारी…….

(तर्ज़ :- कभी कभी मेरे दिल मे ख्याल आता है)

तुम्हें जो याद करूं, दिल को ये सुकुन पहुंचे,
मुझको छाया, मिली है, तुम्हारी गोदी में,
तेरे सिवा ना हो कोई……..
भले ही एक पल, पल दो तुम्हारी…….

मैं तुमको याद करूं, ये ना मुझको याद रहे,
हर पल शुरू हो, तेरी याद में, पहली गिनती से,
तेरे सिवा ना हो कोई……..
भले ही एक पल, पल दो तुम्हारी…….

तेरे सिवा ना हो कोई, दिल की बस्ती में,
भले ही एक पल, पल दो, तुम्हारी मस्ती में,
तेरे सिवा ना हो कोई……..
भले ही एक पल, पल दो तुम्हारी…….

लिरिक्स – श्री पवन भाटिया जी