जीवन है तेरे हवाले, मुरलिया वाले लिरिक्स

Jeevan Hai Tere Hawale Muraliya Wale Lyrics

जीवन है तेरे हवाले, मुरलिया वाले,
प्यारे मुरलिया वाले, बांके मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले…

हम कठपुतली तेरे हाथ की,
तेरे हाथ की, तेरे हाथ की,
चाहे तू जैसे नचा ले, मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले…

हम तो हैं मुरली तेरे हाथ की,
तेरे हाथ की, तेरे हाथ की,
चाहे तू जैसे बजा ले, मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले…

हम सब दीवाने तेरे मोहन,
तेरे मोहन, तेरे हा मोहन,
अब तो गले लगा ले, मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले…

हम तो हैं दासी तेरे चरणों की,
तेरे चरणों की, तेरे चरणों की,
अब तो चरणों में बसा ले, मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले…

अपने चरण का दास बना ले,
अपने चरण का, अपने चरण का,
वृंदावन में बसा ले, मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले…