मेरे महादेव भोलेनाथ मेरे साथ है भजन लिरिक्स

Mere Mahadev Bholenath Mere Sath Hai Lyrics

जो भी होगा देख लेंगे, डरने की क्या बात है,
मेरे महादेव, भोलेनाथ, मेरे साथ है ।। टेर ।।

तर्ज – दीनानाथ मेरी बात ।

रीझ जाए पल में, बड़े ही भोले भाले हैं,
मैं हूँ शरण में इनकी, मेरे रखवाले हैं,
ढाल है ये मेरी, मेरे सिर पे इनका हाथ है ।। १ ।।

काल के भी काल ये तो, मेरे महाकाल है,
इनके रहते भय का ना, कोई भी सवाल है,
इनकी ही किरपा से बनती, बिगड़ी सारी बात है ।। २ ।।

मैं तो मेरे पूरे मनसे, करूँ तेरी आराधना,
शिव ही है पूजा मेरी, शिव मेरी है प्रार्थना,
दीन है ‘सचिन’ तेरा, तूं ही मेरा नाथ है ।। ३ ।।

लिरिक्स – सचिन जी