शिव डमरू वाले को दिल से ना भुलाना तू लिरिक्स

Shiv Damru Wale Ko Lyrics

शिव डमरू वाले को दिल से ना भुलाना तू,
शंकर त्रिपुरारी की नित आरती गाना तू ।।

तर्ज – बचपन की मोहब्बत को ।

शिव शिव कह के प्राणी जीने का मजा लेले,
मालूम नहीं कब तू दुनिया से रजा लेले,
भोले भंडारी को निज हाल सुनाना तू,
शंकर त्रिपुरारी की नित आरती गाना तू ।।

किस्मत के भरोसे पर कर्मो को किये जा तू,
दो दिन की रवानी है हँस हँस के जिये जा तू,
माया के दीवानों का कुछ खोफ ना खाना तू,
शंकर त्रिपुरारी की नित आरती गाना तू ।।

पी कर के ज़हर शिव ने अमृत को बिसारा था,
कर जोड़ के देवों ने शंकर को पुकारा था,
शिव चरणों के पानी को आँखों से लगाना तू,
शंकर त्रिपुरारी की नित आरती गाना तू ।।

लिरिक्स – शिव जी, अनिल शर्मा जी