तेरा सिंहासन क्यों हिल रहा है लिरिक्स

Tera Singhasan Kyu Hil Raha Hai Lyrics

तेरा सिंहासन क्यों हिल रहा है,क्या कोई अर्जी लगा रहा है,क्यूँ गीली चौखट ये लग रही है,क्या कोई आंसू बहा रहा है ।। तर्ज – तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो । क्यों आँखें तेरी छलक रही है,क्यों आँखें तेरी छलक रही है,क्या भाव में कोई डूबा रहा है,क्या कोई आंसू बहा रहा है ।। […]

सारे जग का है वो रखवाला लिरिक्स

Saare Jag Ka Hai Wo Rakhwala Lyrics

सारे जग का है वो रखवाला,वो भोला बाबा है सबसे निराला,बोल बम बोल बम, इक चोर चला शिव मंदिर में, पाप था उसके अंदर में,घंटा आया उसको नजर, जो था लगा शिव के ऊपर,लेकिन था काफी ऊचे, उस तक वो कैसे पहुंचे,कैसा लालच ने चक्र में डाला,वो भोला बाबा है सबसे निराला,बोल बम बोल बम […]

तेरा भक्त करे तने याद श्याम लिरिक्स

Tera Bhagat Kare Tane Yaad Shyam Lyrics

तेरा भक्त करे तने याद श्याम,तने आनो पडसी रे,भोला टाबरिया ने भूल्या,कईया सरसी रे,कईया सरसी रे सांवरा,कईया सरसी रे,भोला टाबरीया ने भूल्या,कईया सरसी रे ।। तर्ज – या बाबो सा री लाडली । जद जद म्हापर आफत आवे,नाम तेरो ही भावे,और कोई दुःख बांटे नाही,तू ना देर लगावे,या आफत म्हारी भी भाया,या आफत म्हारी भी […]

हम हो गए डमरू वाले के लिरिक्स

Hum Ho Gaye Damru Wale Ke Lyrics

हम हाथ उठा कर कहते है,हम हो गये डमरू वाले के,हम ताली भजा कर कहते है,हम हो गये डमरू वाले के ।। कोई तुझसे न अंतर यामी,तू ही सारे जग का है स्वामी,जयकारा लगा के कहता है,हम हो गये डमरू वाले के ।। मेरे जीने का तू सहारा है,मुझे प्राणो से भी प्यारा,बहते हुए आंसू […]

कभी आया साथी बनकर, कभी आया मांझी बनकर भजन लिरिक्स

Kabhi Aaya Sathi Bankar Lyrics

कभी आया साथी बनकर, कभी आया मांझी बनकर,पग पग पर दिया सहारा, कई रूप में तूने आकर ।। (जय श्री श्याम श्री श्याम श्री श्याम,खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम) जब माँ की याद थी आई, गोदी में तूने बिठाया,जब पिता को याद किया तो, तूने सिर पे हाथ फिराया,कंधे से कन्धा मिलाया, तूने मेरा […]

साँवरिया आता है, साँवरिया आता है लिरिक्स

Sanwariya Aata Hai Lyrics

हाथ कभी देखे नहीं, फिर भी सर पे फिराता है,पाँव कभी देखे नहीं, फिर भी दौड़ा आता है,हर पल मेरे संग में रहता-२, ये एहसास कराता है,साँवरिया आता है, साँवरिया आता है।। टेर।। तर्ज – स्वरचित । ना जाने किस भेष में, सांवरिया मिल जाता है,जो सोचा दिल में मैंने, काम वही हो जाता है,गम […]

हमें तो जो भी दिया श्याम बाबा ने दिया लिरिक्स

Hame Toh Jo Bhi Diya Shyam Baba Ne Diya Lyrics

हमें तो जो भी दिया श्याम बाबा ने दिया,हमेशा आप के हाथो से सिर झुका के लिया ।। तर्ज – ना सर झुका है कभी। मेरी ये ज़िंदगी सरकार की अमानत है,बदल जो जाऊ प्रभु से तो मुझपे लानत है,हमेशा आप की चौखट से मुस्कुरा के लिया,हमें तो जो भी दिया श्याम बाबा ने दिया […]

तेरे हाथों की कठपुतली हूँ तेरे हाथों का मैं झुनझुना लिरिक्स

Tere Hathon Ki Kathputli Hun Lyrics

तेरे हाथों की कठपुतली हूँ,तेरे हाथों का मैं झुनझुना,मेरी किस्मत है सबसे बड़ी,तूने सेवा में अपनी चुना,तेरे हाथो की कठपुतली हूँ,तेरे हाथों का मैं झुनझुना।। (तर्ज – जिंदगी प्यार का गीत है) चाहे जितना बजा ले मुझे,चाहे जितना नचा ले मुझे,चाहे जितना हंसा ले मुझे,चाहे जितना रुला ले मुझे,जानता हूँ तू देता मुझे,मेरी किस्मत से […]

खाटू में जो भी आया फस्ता ही जा रहा है लिरिक्स

Khatu Me Jo Bhi Aaya Fasta Hi Ja Raha Hai Lyrics

खाटू में जो भी आया, फस्ता ही जा रहा है,उन्हें देख देख बाबा, हस्ता ही जा रहा है…. (तर्ज – मौसम है आशिकाना) बन करके ये शिकारी, ऐसा बिछाया जाल है,देता जवाब उनको, जिसने किया सवाल है,ये प्रेम का शिकंजा, कसता ही जा रहा है,खाटू में जो भी आया, फस्ता ही जा रहा है…. एक […]

आजा मेरे कन्हैया बिन मांझी के सहारे लिरिक्स

Aaja Mere Kanhaiya Lyrics

आजा मेरे कन्हैया, बिन मांझी के सहारे,डूबेगी मेरी नैया, आजा मेरे कन्हैया,बीच भँवर में नैया, बन जाओ श्याम खिवैया,आजा मेरे कन्हैया।। (तर्ज – ओ नन्हे से फ़रिश्ते) बैठे है आप ऐसे, सुनता नहीं हो जैसे,नैया हमारी मोहन, उतरेगी पार कैसे,तुझे क्या पता नहीं है, मझधार में पड़ी है,आजा मेरे कन्हैया, बिन मांझी के सहारे,डूबेगी मेरी […]