मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
हनुमान दया करो मेरे ॥
तू माँ अंजनी का लाला है,
तू लाल लंगोटे वाला है,
सियाराम हृदय में तेरे,
हनुमान दया करो मेरे ॥
तेरे दर्शन विभीषण पायो है,
लक्ष्मण के प्राण बचायो है,
करूं सुमिरन शाम सवेरे,
हनुमान दया करो मेरे ॥
जो तुमसे प्रीत लगाते है,
आशा पूरी हो जाती है,
करो अवगुण दूर हमारे,
हनुमान दया करो मेरे ॥
मैं बुद्धिहीन अज्ञानी हु,
तुम महावीर महाज्ञानी हो,
मेरी लाज हाथ अब तेरे,
हनुमान दया करो मेरे ॥
तू महावीर बलशाली है,
भक्तों की करे रखवाली है,
अब शरण पड़ी में तेरे,
हनुमान दया करो मेरे ॥
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
हनुमान दया करो मेरे ॥