संभालो जीवन की पतवार,
आप बिना प्रभु कौन संभाले, कौन करे भवपार ।। टेर ।।
तर्ज – नैया ले चल परली पार ।
एक भरोसा मुझे आपका, आप ही मेरे स्वामी – २,
पग-पग पे मेरी करे रखवाली, दयावान हो नामी – २,
अब क्यूं देर लगाते दाता, आकर बेग संभार ।। संभालो….
बेढब नैया बनी खिवैया, आकर साथ निभावो – २,
दीनबन्धु इस दीन हीन को, आप ही पार लगावो – २,
तेरे सिवा नहीं कोई मेरा, एक तूं ही अधार ।। संभालो….
स्वारथ का बाजार है दुनिया, मतलब मीत घणेरे – २,
बिन मतलब कोई बात ना पूछे, क्या है हाल तुम्हारे – २,
तूं ही सदा एक रस रहता, सुनले करुण पुकार ।। संभालो….
तेरी कृपा भाव के पीछे, छुपा है प्यार तुम्हारा – २,
कभी नहीं विसराता है तूं, देता साथ हमारा – २,
‘सांवर’ दास आस कर पूरी, दया निधी दातार ।। संभालो….
लिरिक्स – सांवर जी