तुम हमारे हो न हो पर, हम तुम्हारे हो गये लिरिक्स

Tum Hamare Ho Na Ho Par Lyrics

तुम हमारे हो न हो पर, हम तुम्हारे हो गये,
तेरी यारी में कन्हैया, हमतो एकदम खो गये ।। टेर।।

तर्ज – तेरी शरण में आकर

तूं भी अब अपना बनाले, मुझको प्यारे सांवरे,
फिर तो मेरी भी भँवर से, पार हो जाये नाव रे,
गम घटायें छंट के सारी, हर दुःखों को धो गये । तुम … ।। १ ।।

भाव तो है भाव तेरे, भाव का ही मोल है,
है रतन धन तूं हमारा, तूं तो बस अनमोल है,
जाने कैसी प्रेम डोरी में फंसा, गुम हो गये । तुम … ।। २ ।।

लगता है हर दिल के कोने में बसा तेरा नाम है,
बीज ऐसा प्यार का, दिल में चुभोया श्याम है,
हे हमारे प्राणधन, अब फिर कहाँ जा सो गये । तुम … ।। ३ ।।

प्रेम में आकर के सन्मुख, दर्श प्रभु दिखलाइये,
कर खतायें माफ मेरी, नाथ अब अपनाइये,
दास ‘सांवर’ आपका और आप इसके हो गये । तुम …. ।। ४ ।।

लिरिक्स – सांवर जी