तुम हमारे हो न हो पर, हम तुम्हारे हो गये,
तेरी यारी में कन्हैया, हमतो एकदम खो गये ।। टेर।।
तर्ज – तेरी शरण में आकर ।
तूं भी अब अपना बनाले, मुझको प्यारे सांवरे,
फिर तो मेरी भी भँवर से, पार हो जाये नाव रे,
गम घटायें छंट के सारी, हर दुःखों को धो गये । तुम … ।। १ ।।
भाव तो है भाव तेरे, भाव का ही मोल है,
है रतन धन तूं हमारा, तूं तो बस अनमोल है,
जाने कैसी प्रेम डोरी में फंसा, गुम हो गये । तुम … ।। २ ।।
लगता है हर दिल के कोने में बसा तेरा नाम है,
बीज ऐसा प्यार का, दिल में चुभोया श्याम है,
हे हमारे प्राणधन, अब फिर कहाँ जा सो गये । तुम … ।। ३ ।।
प्रेम में आकर के सन्मुख, दर्श प्रभु दिखलाइये,
कर खतायें माफ मेरी, नाथ अब अपनाइये,
दास ‘सांवर’ आपका और आप इसके हो गये । तुम …. ।। ४ ।।
लिरिक्स – सांवर जी