श्याम बाबा को मेला भयो भजन लिरिक्स

Shyam Baba Ko Mela Bhayo Lyrics

श्याम बाबा को मेला भयो, रुत फागण की देखो है आयी,
चँग जोरां सैं बाजण लग्यो, रुत फागण की देखो है आयी ।।

तर्ज – जिन्दगी प्यार का गीत है ।

बारह महिना स्यूं आशा लगी, कद फागण को आवे बुलावो,
श्याम भेज्यो संदेशो सुणो, सारे भगतां ने सागे थे ल्यावो,
सारी दुनियां मँ हेलो मच्यो, रुत फागण की देखो हे आयी। श्याम बाबा को…

जो भी इकबार खाटू गयो, बो तो हर बार जावण लग्यो,
मुँह माँगी मुरादां मिली, गुण बाबा का गावण लग्यो,
सं पे ओको है जादू चढ़यो, रुत फागण की देखो है आयी। श्याम बाबा को…

घाटू मेले की छायी बहार, देखो भगतां की टोली चली,
गूँजी बाबा की जै जै कार, गूँजै गाँव शहर हर गली,
‘रवि’ गैहरो ही हुड़दंग मच्यो, रुत फागण की देखो है आयी। श्याम बाबा को…