जानेवाले इक संदेशा भोलेनाथ से कह देना लिरिक्स

Janewale Ek Sandesha Bholenath Se Keh Dena Lyrics

जानेवाले इक संदेशा भोलेनाथ से कह देना,
एक दीवाना याद में रोये उसको दर्शन दे देना ।।

जिनको भोलेनाथ मिलाये किस्मत वाले होते है,
जो बाबा से मिल नही पते छुप छुप कर रोते है,
जितनी परीक्षा ली है मेरी उतनी किसी की मत लेना,
एक दीवाना याद में रोये ।।

तूने कौन सा काम किया है दर पे तुम्हे भुलाया है,
मैंने कौन सा पाप किया दिल से मुझे भुलाया है,
एक बार मुझे दर पे भुला ले इतनी किरपा कर देना ,
एक दीवाना याद में रोये ।।

मुझको से विश्वास है दिल में मेरा भुलवा आये गा,
शीश का दानी दर्शन देके मुझे गल्ले लगाये गा,
उसको जेक इतना कहना मेरा बरोसा टूटे न,
एक दीवाना याद में रोये ।।

कैसा लगता है मेरा भोला मुझको ज़रा बातों तो
क्या क्या लीला करता है मुझको सुनाओ तो ,
‘बनवारी’ भगतो की दुहाई मेरी तरफ से दे देना ,
एक दीवाना याद में रोये ।।

लिरिक्स – जयशंकर चौधरी जी