हे दयानिधि घनश्याम, मेरी लाज अब तेरे हाथ हैं लिरिक्स

Hey Dayanidhi Ghanshyam Meri Laaj Ab Tere Haath Hai Lyrics

हे दयानिधि घनश्याम, मेरी लाज अब तेरे हाथ हैं,
तुम हो प्रभु पूरण काम, हम सेवक नाथ तुम्हारे हैं ।। टेर ।।

तर्ज – क्यूं भूल गये श्यामा ।

तुम्हें छोड़ जाना नहीं अब तक, एक तुम्हें ही जाना,
बचपन से अब तक हे स्वामी, सब कुछ तुमको माना,
है जनम-२ का प्यार, श्री श्याम ही प्राण हमारे हैं ।। १ ।।

जीवन बगिया तेरी कृपा से, फल और फूल रही है,
गुजर बसर मस्ती से चलता, कलियां महक रही हैं,
तेरी कृपा से हे नन्दलाल, बरसे मस्ती की फुहारें हैं ।। २ ।।

इसी तरह हे नाथ दया का, हाथ शीश पर रखना,
हर पल साथ निभाना स्वामी, सफल मनोरथ करना,
‘सांवर’ है तेरा टास, बैठा प्रभु तेरे सहारे हैं ।। ३ ।।

लिरिक्स – सांवर जी