कृपा की नज़र श्याम मुझपे भी करदे लिरिक्स

कृपा की नज़र श्याम मुझपे भी करदे,मेरा भी जीवन खुशहाल करदे ।। बड़ी मुश्किलों से गुजर हो रही है,ज़रुरत भी पूरी नहीं हो रही है,मेरा भी कोई उपाय तू करदे,मेरा भी जीवन खुशहाल करदे ।। मेरी क्या खता है मुझे ना पता है,तेरे दास को क्यों मिली ये सजा है,इशारो इशारो में इतना ही कहदे,मेरा […]
संसार समन्दर में, डगमग मेरी नैया है लिरिक्स

संसार समन्दर में, डगमग मेरी नैया है,गिरधारी ओ मुरारी, दीखै ना खिवैया है ।। तर्ज – एक प्यार का नगमा है । खेना बड़ा मुश्किल है, दिल में बड़ी हलचल है,पाऊँगा पहुंच कैसे, लम्बी मेरी मंजिल है,ओ बांकी अदा वाले, सुन कृष्ण कन्हैया है ।। दाता यही कहना है, व्याकुल दोऊ नैनां है,ओ मोर मुकुटधारी, […]
सांचो थारो दरबार, सेवक आयो थारै द्वार लिरिक्स

सांचो थारो दरबार, सेवक आयो थारै द्वार,बाबा ध्यान रखना ।। तर्ज – होकर दुनिया से दूर । घूम्यो सारी दुनियां, मिल्यो ना कोई साथी, जो कह्वै अपना,संता स सुनी हां, सांचो है एक साथी, श्री श्याम अपना,श्री श्याम अपना, जग झूठा सपना ।। बाबा थारो टाबर, बड़ो ही दुखियारो, सतावै है जहां,थे ही मेरा सब […]
जगदम्बे भवानी मैया लिरिक्स

जगदम्बे भवानी मैया, तेरा त्रिभुवन में छाया राज है,सोहे वेश कसुमल निको, तेरे रत्नों का सिर पे ताज है ।। जब जब भीड़ पड़ी भगतन पर, तब तब आये सहाए करे,अधम उद्धारण तारण मैया, युग युग रूप अनेक धरे,सिद्ध करती तू भगतों के काज है, नाम तेरो गरीब नवाज़ है,सोहे वेश कसुमल निको, तेरे रत्नों […]
हे दयालु आपका आधार है लिरिक्स

हे दयालु आपका आधार है,जिंदगी में दु:खो की भरमार है ।। तर्ज – दिल के अरमां आंसुओं में । भटकता व्याकुल ये मनवा, यहाँ वहाँ,सब जगह मिली ठोकरे, पहुंचा जहाँ,हर तरफ छाया प्रभु, अंधकार है,हे दयालु आपका आधार है ।। नाथ दीनो के, आप हो साँवरे,बन सहारा दे दो, ठंडी छाँव रे,प्रेमी करते श्याम से, […]
तेरे दर पे आ गये है, हे श्याम अब सम्भालो लिरिक्स

तेरे दर पे आ गये है, हे श्याम अब सम्भालो – २।कर जोड़ प्रार्थना है, चरणों में अब लगा लो ।। तर्ज – मौसम है आशिक़ाना। तुमसे बड़ा दयालु, जग में ना कोई दूजा ।तुमसे मिला ये जीवन, करते हैं तेरी पूजा ।सौंपी है तुमको नैया, पतवार तुम उठा लो-२ ।। १ ।। चर्चे तेरी […]
ओ मनमोहन मुरलीवाले, छोटी सी अरदास मेरी लिरिक्स

ओ मनमोहन मुरलीवाले, छोटी सी अरदास मेरी ।जब भी बाबा श्याम पुकारूँ, मत करना पल की देरी ।। तर्ज – फूल तुम्हें भेजा है खत में। जब से होश सम्हाला मोहन, तेरा ही गुणगान किया ।तेरे दर पर शीश झुकाया, तेरा ही बस ध्यान किया ।तुम ही नैया, तुम ही खिवैया, तुम ही हो पीड़ाहारी […]
मोरछड़ी थारे हाथां में हीरो चमके माथा में लिरिक्स

मोरछड़ी थारे हाथां में हीरो चमके माथा में,थारे गल फूलां को हार बाबा श्याम धणी ।। (1) नाम सुण्यो है जद से थारो नींदडली नहीं आंख्या में,बड़ी दूर से चलकर आया द्यो दर्शन थारा भक्तां ने,आंसू भरया मेरी आंख्या में नैया है भव सागर में,म्हारी नैया पार लगाय बाबा श्याम धणी ।। (2) एक सहारो […]
है दीनबन्धु शरण हूँ तुम्हारी, खबर लो हमारी लिरिक्स

है दीनबन्धु शरण हूँ तुम्हारी, खबर लो हमारी।। ये माना के गलती हम से हुई है भुलाया है तुमको,अपने पराये का भेद ना जाना माफ़ करो हमको,आखिर तो हमने याद किया है तुम को मुरारीहै दीनबन्धु शरण हूँ तुम्हारी, खबर लो हमारी।। दीनों के नाथ तुमने दुखियाँ कोई हो गले से लगाया,गोद में बिठा के […]
मिला जब आसरा तेरा कहीं पर और क्यूँ जाएं लिरिक्स

मिला जब आसरा तेरा, कहीं पर और क्यूँ जाएं,तुम्हारी शरण पा करके, भला क्यूँ ठोकरें खाएं…।। (तर्ज – भरी दुनियां में आ करके….) विधि के लेख भी बदले, अगर तेरी कृपा होवे,नामुमकिन मुमकिन हो जाए, अगर तेरी दया होवे-२,तूं ही जब सबका दाता है, कहीं क्यूँ मांगने जाएं…।। ज्यूँ सोने को तपाने से, नया वो […]