भरोसा तुम्हारा किया है करेंगे भजन लिरिक्स

Bharosa Tumhara Kiya Hai Karenge Lyrics

भरोसा तुम्हारा किया है करेंगे,
तेरा नाम बेसक लेते रहेंगे ।। टेर ।।

तर्ज – मुझे प्यार की जिन्दगी देने वाले ।

तेरे से बढ़कर दाता बता है क्या कोई,
देखा सुना ना हमने, बताया ना कोई,
तेरी शरण में श्याम – २, रहे हैं रहेंगे ।। भरोसा तुम्हारा…।।

जीवन की ज्योति मेरी, आँखों का उजाला,
कभी ना बिसारा तूंने, बराबर सम्हाला,
तुम्हें छोड़ स्वामी हम तो, कहाँ जा रहेंगे ।। भरोसा तुम्हारा…।।

तेरे भरोसे, प्रभु ये चले जिन्दगानी,
हम पर दयालु ये है, तेरी मेहरबानी,
सुख दे या दुःख दे चाहे, हँस-हँस सहेंगे ।। भरोसा तुम्हारा…।।

कृपानाथ किरपा तेरी, रखते हो रखना,
जैसे भी हम हैं तेरे, और ना परखना,
‘सांवर’ शरण में तेरी, सदा ही रहेंगे ।। भरोसा तुम्हारा…।।

लिरिक्स – सांवर जी