बाबा पलकों का झाड़ा लेने वास्ते भजन लिरिक्स

Baba Palko Ka Jhada Lene Vaaste Lyrics

कब तक करूँ मैं इंतजार,
बाबा पलकों का झाड़ा लेने वास्ते ।। कब ।।

तर्ज – तुझको पुकारे मेरा प्यार ।

झुर झुर अँखियाँ, नीर बहाये बाबा, द्वार पे तेरे
निष्ठुर बने क्यूं, बैठे हो स्वामी, मुझसे आँखों को फेरे,
दुखियारे दिल की है पुकार, बाबा पलकों…।। १ ।।

सर्वस्व तूं है, और ना कोई मेरा, दिल की सुनाऊँ,
कैसे मनावूं, कैसे रुझावूं तुमको, समझ ना पाऊँ,
मुझसे क्यूं ऐसा व्यवहार, बाबा पलकों….।। २ ।।

भींगी ये पलकें नाथ, दरशा रही है दिल की दर्द कहानी,
चौखट ये तेरी, किस्मत बदल दे, जो भी हो परेशानी,
कर दो कुछ ऐसा चमत्कार, बाबा पलकों…।। ३ ।।

गुनाहों के पुतले हैं, माफी खता की दे दो, श्याम बिहारी,
‘राजू’ की विनय पर, दया की नजर करदो, शरण है तिहारी,
विनती करो ना स्वीकार, बाबा पलकों…।। ४ ।।

लिरिक्स – राजू चितलांगिया जी