आती है तेरी याद यूं दिन रात सांवरे भजन लिरिक्स

Aati Hai Teri Yaad Yun Din Raat Sanware Lyrics

आती है तेरी याद यूं, दिन रात सांवरे,
बोले थे आऊँगा बता, आये ना सांवरे ।। टेर ।।

तर्ज – मिलती है जिन्दगी में ।

हम मूढ़ ग्वालिनो तेरी, बातों में आ गयी,
अपने ही घर में आग, हम हाथों लगा गयी,
मुश्किल हुआ है भूलना, अब तुझको सांवरे ।। १ ।।

दिल के बड़े कठोर तुम, बेपीर हो गये,
घर बैठे जुल्म ओ सितम, हम सब पे ढा गये,
इतना सितम तो हमपे ना करना था सांवरे ।। २ ।।

दिन तो निकल भी जाता पर, रातें बड़ी हुयी,
करवट बदलती रहती ये, हैरान हो गयी,
तूं ही बिमारी तूं दवा, उपचार सांवरे ।। ३ ।।

मथुरा नरेश बन गये, रूतबा बदल गया,
सेवक और दास दासियों, में तूं खो गया,
‘सांवर’ है दास आपका, भूलो नाम सांवरे ।। ४ ।।

लिरिक्स – सांवर जी