बम बम गाता चल, भोले को मनाता चल लिरिक्स

Bam Bam Gata Chal Bhole Ko Manata Chal Lyrics

बम बम बम बम गाता चल, भोले को मनाता चल,
भोले को मनाता चल, शिव शंकर को मनाता चल,
बम बम बम बम गाता चल ।।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।।

बाबा की दया से दुख दूर हो जाएंगे,
राहों के काँटे भी फूल बन जाएंगे,
माना लंबी डगर, तू चलता ही चल,
घाव दिल के तू अपने मिटाता चल, जय भोलेनाथ… ।।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।।

नीलकंठ महादेव जग से निराले हैं,
भक्तों की लाज रखे बड़े मतवाले हैं,
फिर हो ना उदास, रख मन में विश्वास,
जयकारा डमरू वाले का लगाता चल, जय भोलेनाथ… ।।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।।

भोले के श्रृंगार की शोभा न्यारी है,
गले में सर्पों की माला प्यारी है,
हर्ष गाए गुणगान, कर ले रसपान,
जीवन को तू सफल बनाता चल, जय भोलेनाथ… ।।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।।

बम बम बम बम गाता चल, भोले को मनाता चल,
भोले को मनाता चल, शिव शंकर को मनाता चल,
बम बम बम बम गाता चल ।।

भोलेनाथ… भोलेनाथ… शंभूनाथ…