बैठा है मन्दिर में देखो, श्याम लगाकर के ताला लिरिक्स

Baitha Hai Mandir Me Dekho Shyam Lagakar Ke Taala Lyrics

बैठा है मन्दिर में देखो, श्याम लगाकर के ताला,
जावो कोई पूछ के आवो, कैसा है खाटूवाला ।। टेर ।।

तर्ज – भला किसी का कर ना सको तो ।

भक्तों के बिन श्याम धणी का, दिल कैसे लगता होगा,
कब कोई प्रेमी पास बुलाले, रातों को जगता होगा,
क्या अपनी भी देख रेख़, रखता है अपना रखवाला ।। १ ।।

कब खोलेगा द्वार वो फिर से, कोई खबर ये ले आवो,
या फिर खाटूवाले को, अपने घर पर ही ले आवो,
पाँव पकड़ लेना कसके जो, आने से उसने टाला ।। २ ।।

हर प्रेमी मजबूर हुए हैं, वक्त का ऐसा झोंका है,
लीले चढ़कर आ जायेगा, श्याम को किसने रोका है,
‘सचिन’ जपे है नाम की माला, होके जग ये मतवाला ।। ३ ।।