आवो जी आवो करतार, स्वामी तेरे बिना नहीं चैंन है ।। टेर ।।
तर्ज – तुझको पुकारे मेरा प्यार ।
करूणा भरी नजरों से, आके निहारोगे तो चैन मिलेगा,
बरसती है अँखियां निसदिन, रह – २ उसांसे लेती धीर-धरेगी,
तेरी बड़ी है दरकार, प्यारे मुख से ना निकले कोई बैन है ।। १ ।।
दयालु दया की आदत, भूलो नहीं सुख सागर प्यार से निहारो,
हम हैं प्रभुजी तेरे, चरणों के पायक, हमको ऐसे ना टारो,
कहते हैं तुमको दिलदार, प्यारे अलसाये कैसे इनके नैन हैं ।। २ ।।
तुम्हारे सिवा ना कोई साथी संगाती मेरा, तूहीं एक नाथ है,
जन्मों जनम से स्वामी हमको सदा ही तेरा प्यार मिला है,
‘सांवर’ का तूंही है आधार, तेरी यादें सताये दिन रैन हैं ।। ३ ।।
लिरिक्स – सांवर जी