गुणगान तेरा गाऊं, प्रभु इतना सा कर दो लिरिक्स

Gungan Tera Gaun Prabhu Itna Sa Kar Do Lyrics

गुणगान तेरा गाऊं, प्रभु इतना सा कर दो,
हे श्याम कृपा कर दो
दिल तुझमें रम जाये, ऐसी शक्ति भर दो,
हे श्याम कृपा कर दो ।। टेर ।।

करुणाकर हो स्वामी, दीनों के सहारे हो,
बन्धु हो उनके ही, जग के उजियारे हो,
हर जग के प्राणी का सब संकट तुम हरलो, हे श्याम कृपा कर दो ।। १ ।।

हर जीव चराचर के, तुम रक्षक हो प्यारे,
कण-कण में वास तेरा, सब खोज-खोज हारे,
कोई पार क्या पावे तेरा, तुम अगम अगोचर हो, हे श्याम कृपा कर दो ।। २ ।।

मैं दास शरण तेरी, चरणों में ठौर दे दो,
‘सांवर’ तू मेरा है, मुख से इतना कह दो,
जीवन खिल जाये मेरा, मन खुशियों से भर दो, हे श्याम कृपा कर दो ।। ३ ।।

लिरिक्स – सांवर जी