जैसी भी की तेरी भक्ति वो काम आ जाये लिरिक्स

Jaisi Bhi Ki Teri Bhakti Wo Kaam Aa Jaye Lyrics

जैसी भी की तेरी भक्ति, वो काम आ जाये,
मेरे अंत समय में जुबाँ पे, तेरा नाम आ जाए ।।

तर्ज – दिल दीवाने का डोला ।

में मूरख और अज्ञानी, करता आया मनमानी,
मेरे सारे दोष भुला दो, तुमसा ना दयालु दानी,
इकबारी ये मुझपे तेरा, अहसान हो जाए,
मेरे अंत समय में जुबाँ पे, तेरा नाम आ जाए ।।

ये धन दोलत और माया, ये पंचतत्व की काया,
सब छोड़ पड़ेगा जाना, किसने कब साथ निभाया,
जब दम निकले मुझे लेने, मेरा श्याम आ जाए,
मेरे अंत समय में जुबाँ पे, तेरा नाम आ जाए ।।

वेदो ने यही लिखा है, ऋषियों ने यही कहा है,
तेरा सुमिरन करते करते, जिसने जग छोड़ दिया है,
‘सोनू’ वो तो सीधा ही, तेरे धाम आ जाए,
मेरे अंत समय में जुबाँ पे, तेरा नाम आ जाए ।।