तू तो काली और कल्याणी रे माँ,
जहा देखु तू है योग माया,
तू तो भक्तो के दुःख हरने वाली है माँ,
जहा देखु तू है योग माया,
तेरे चारो वेदो ने गुण गाये है माँ,
जहा देखु तू है योग माया,
तू तो काली और कल्याणी रे माँ,
जहा देखु तू है योग माया ॥
है तुझे पहले ही युग में पहचानी है माँ,
जहा देखु तू है योग माया,
तू तो शंकर की पटरानी है माँ,
जहा देखु तू है योग माया,
तू तो भस्मासुर प्राणहरणी है माँ,
जहा देखु तू है योग माया,
तू तो काली और कल्याणी रे माँ,
जहा देखु तू है योग माया ॥
है तुझे दूसरे युग में जानी है माँ,
जहा देखु तू है योग माया,
तू तो हरिश्चंद्र के मन समाइ है माँ,
जहा देखु तू है योग माया,
तूने सत्य की राह दिखाई है माँ,
जहा देखु तू है योग माया,
तू तो काली और कल्याणी रे माँ,
जहा देखु तू है योग माया ॥
है तुझे तीसरे युग में जानी है माँ,
जहा देखु तू है योग माया,
तू तो रामचंद्र की पटरानी है माँ,
जहा देखु तू है योग माया,
तू तो रावण कुल हरने वाली है माँ,
जहा देखु तू है योग माया,
तू तो काली और कल्याणी रे माँ,
जहा देखु तू है योग माया ॥
है तुझे चौथे युग में जानी है माँ,
जहा देखु तू है योग माया,
तू तो पांडव घर पटरानी है माँ,
जहा देखु तू है योग माया,
तू तो कौरव कुल हरने वाली है माँ,
जहा देखु तू है योग माया,
तू तो काली और कल्याणी रे माँ,
जहा देखु तू है योग माया ॥