तू ले भोले का नाम अमृत बरसेगा लिरिक्स

Tu Le Bhole Ka Naam Amrit Barsega Lyrics

तू ले भोले का नाम अमृत बरसेगा,
बरसेगा भई बरसेगा,
तू ले भोले का नाम अमृत बरसेगा ।।

शिव भोले की महिमा भारी,
भोले भाले अति सुखकारी,
तेरे भर देंगे भंडार अमृत बरसेगा ।।

चिंता सारी मिट जाएगी,
जीवन में खुशियां आएंगी,
हो जाए पूर्ण काम अमृत बरसेगा ।।

जो चाहोगे मिल जाएगा,
कभी ना फिर तू दुख पाएगा,
तू जप ले शिव का नाम अमृत बरसेगा ।।

दुनिया तेरे साथ चलेगी,
सारी रुकावट हट जाएगी,
खूब बढ़ेगा मान अमृत बरसेगा ।।