तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं लिरिक्स

Tere Damru Ki Dhun Sunke Lyrics

तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं,
मेरे भोले ओ बम भोले मैं काशी नगरी आई हूं ।।

तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं,
सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में मुक्ति है ।।

उसी गंगा में नहाने को मैं काशी नगरी आई हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं ।।

सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में गंगा है,
उसी गंगा को पाने को मैं काशी नगरी आई हूं ।।

तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं,
सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में मन्दिर है ।।

उसी मन्दिर में पूजा को काशी नगरी आई हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आई हूं ।।