तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है लिरिक्स

Tera Shukriya Hai Lyrics

तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है,
मेरे वास्ते तूंने, क्या क्या किया है ।। टेर।।

तर्ज – बहुत प्यार करते हैं ।

सभी संकटों से, मुझको बचाया,
बुलाने से पहले, दौड़ा तूं आया,
गिरने से पहले, उठा ही लिया है ।। १ ।।

बड़ा ख्याल रखते हो, दर पे बुलाते,
प्रेमीजनों से ही, मुझको मिलाते,
ये सोच के गदगद, मेरा हिया है ।। २ ।।

भजनों में तेरे, अमृत छलकता,
जो पीता है उसका, जीवन महकता,
वो मस्ती का प्याला, मैंने पिया है ।। ३ ।।

कहता हूँ तुझको, दिल की हकीकत,
‘बिन्नू’ को जो कुछ भी, पड़ती जरूरत,
माँगने से पहले ही, तूने दिया है ।। ४ ।।

लिरिक्स – बिन्नू जी