श्याम सुन्दर सरकार जी भजन लिरिक्स

Shyam Sundar Sarkar Ji Lyrics

श्याम सुन्दर सरकार जी, मेरी सुनलो पुकार,
सुनलो पुकार मेरी, सुनलो पुकार,
दीनबन्धु दातार जी, मेरी सुनलो पुकार ।। टेर ।।

तर्ज – खाटू के बाबा श्याम जी मेरी ।

तुझसा दाता, मुझसा भिखारी,
मिलना कठिन है, श्याम मुरारी,
देखो, देखो खड़ा है तेरे द्वार जी,
मेरी सुनलो पुकार ।। १ ।।

दीनदयालु कहाने वाले,
आकर अब तो, गले लगाले,
दाता, आके मिलोना साकार जी,
मेरी सुनलो पुकार ।। २ ।।

पतित पावन प्रभु आप कहाते,
पापी अधर्मी को अपनाते,
प्यारे, फिर क्यूं करते अंवार जी,
मेरी सुनलो पुकार ।। ३ ।।

चलकर आ गया द्वार आपके,
अपनावोगे मन में धारके,
प्रभु करलो यही उपकार जी,
मेरी सुनलो पुकार ।। ४ ।।

‘सांवर’ दास की मांग जरासी,
जनम-जनम गुण गावूं अविनाशी,
सदा, सेवा में रहूँ तैयार जी,
मेरी सुनलो पुकार ।। ५ ।।

लिरिक्स – सांवर जी