पार ना लगोगे श्री राम के बिना,
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना,
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना,
श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना ।।
तर्ज – दुनिया चले ना श्री राम के बिना ।
वेदो ने पुराणो ने कह डाला,
राम जी का साथी बजरंग बाला,
जीये हनुमान नही राम के बिना,
राम जी रहे ना हनुमान के बिना ।।
जग के जो तारण हारे है,
उन्हे हनुमान बड़े प्यारे है,
कर लो सिफ़ारिश दाम के बिना,
रस्ता ना मिलेगा हनुमान के बिना ।।
जिनका भरोसा वीर हनुमान,
उनका बिगड़ता नही कोई काम,
‘लख्खा’ कहे सुनो हनुमान के बिना,
कुछ ना मिलेगा गुणगान के बिना ।।
पार ना लगोगे श्री राम के बिना,
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना,
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना,
श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना ।।
लिरिक्स – श्रीकांत मिश्रा जी