मुरली जो ली तूने हाथो में,
सारी सखियाँ नाचने लगी कन्हैया तेरे साथ में ||
झूम रहा है वृन्दावन झूम रहा सारा मधुवन,
झूम रही धरती सारी झूम रहा है सारा गगन,
नाचे है मोर बरसातों में,
सारी सखियाँ नाचने लगी कन्हैया तेरे साथ में,
मुरली मधुर मधुर बाजे सुन सुनकर राधा नाचे,
रास रचा ब्रज मे भारी नाच रहे है गिरधारी ,
बोले कोयलियाँ जो बागो में,
सारी सखियाँ नाचने लगी कन्हैया तेरे साथ में,
मुरली तेरी ए मोहन क्या क्या खेल रचाती है,
श्याम कहे जो सुन लेता उसको दीवाना बनाती है,
जादू है तेरी मीठी बातो में,
सारी सखियाँ नाचने लगी कन्हैया तेरे साथ में ||