जो मांगोगे मिलेगा, अर्जी लगा के देखो
एक बार तो भोले के, दर पे आके देखो ।।
मेरी किस्मत का सितारा, आपके हाथों में है,
हे प्रभु जीवन हमारा, आपके हाथों में है ।।
तार दो या मार दो प्रभु, है ये मर्जी आपकी,
मेरी नैया पार लगाना, आपके हाथों में है,
मेरी किस्मत का सितारा, आपके हाथों में है ।।
धरती और आकाश में भोले, कण कण में शंकर बसे,
मन मंदिर में दर्शन देना, आपके हाथों में है,
मेरी किस्मत का सितारा, आपके हाथों में है ।।
भेंट क्या अर्पण करूँ मैं, है ये जीवन आपका,
दुःख हो या सुख हो प्रभु, आपके हाथों में है,
मेरी किस्मत का सितारा, आपके हाथों में है ।।
लिरिक्स – गजेन्द्र प्रताप सिंह