अपने उस खाते में मेरा नाम भी लिख लोना लिरिक्स

Mera Naam Bhi Likh Lo Na Lyrics

अपने उस खाते में, मेरा नाम भी लिख लोना,
तूंने सबकी सुनायी करी, मेरी भी कर लोना ।।

तर्ज – गुरुदेव दया करके ।

चिंतन हो सदा तेरा, इस मन में निवास रहे,
तेरे ही इशारे पर, मेरा विश्वास रहे,
जैसे तेरी मर्जी हो, वैसे ही चला लोना ।। अपने…

ना बैर किसी से करूं, तकरार किसी से ना हो,
अलमस्त रहूँ में सदा, तेरा नाम लबों पे हो,
ऐसा हो नसीब मेरा, वैसा कुछ कर दोना ।। अपने…

शिव श्याम बहादुर हमें, भूले से न बिसराना,
घनश्याम गाड़िया हमें, छाती से लिपटाना,
रो लूंगा जी भरके, तुम गले लगालोना ।। अपने…