माँ अंजनी के लाल थोड़ा ध्यान दीजिये लिरिक्स

Maa Anjani Ke Lal Thoda Dhyan Dijiye Lyrics

माँ अंजनी के लाल थोड़ा ध्यान दीजिये,
दे ध्यान दीन दास का कल्याण कीजिए ।।

रहते सदा हैं आप राम नाम में मगन,
कहते लगी है आपको श्री राम की लगन,
हमको भी भाव भक्ति का वरदान दीजिये,
दे ध्यान दीन दास का कल्याण कीजिए ।।

पैरो में बाँध घुँघरू करताल हाथ ले,
कीर्तन में आप नाचते भक्तों को साथ ले,
हमको भी एक बार अपने साथ लीजिये,
दे ध्यान दीन दास का कल्याण कीजिए ।।

सेवा करूँगा आपका गुणगान करूँगा,
मैं आपके आराध्य का भी ध्यान धरूंगा,
‘नंदू’ करू भजन हमें स्वर ताल दीजिये,
दे ध्यान दीन दास का कल्याण कीजिए ।।

लिरिक्स – नंदू जी