हर साँस में हो सुमिरन तेरा, यूँ बीत जाये जीवन मेरा,
तेरी पूजा करते बीते साँझ सवेरा….
(तर्ज – झिलमिल सितारों का आँगन)
प्यार हो, सत्कार हो, एतबार भी हो तुम्हारा,
सुख भी हो सारे और याद हो इशारा हो,
हो आत्मा पर तेरा ही डेरा, यूँ बीत जाए जीवन मेरा,
हर साँस में हो सुमिरन तेरा, यूँ बीत जाए जीवन मेरा….
जो भी तेरा प्यारा हो, वो मेरे दिल का प्यारा हो,
मेरे सर का ताज, मेरी आँखों का तारा हो,
सबमे निहारूँ रूप सुनहरा, यूँ बीत जाए जीवन मेरा,
हर साँस में हो सुमिरन तेरा, यूँ बीत जाए जीवन मेरा….
नैनो की खिड़की से तुमको पल पल मै निहारूँ,
मन में बिठालू, तेरी आरती उतारूँ,
डाले रहू तेरे चरणों में डेरा, यूँ बीत जाए जीवन मेरा,
हर साँस में हो सुमिरन तेरा, यूँ बीत जाए जीवन मेरा….