हमारी दौलत है खाटू वाला,
हमारी शोहरत है खाटू वाला,
हमें निगाहें दिखाने वालों,
हमारी हिम्मत है खाटू वाला,
हमारी दौलत हैं खाटू वाला,
हमारी शोहरत है खाटू वाला।।
तर्ज: तुम्हारी नजरों में हमने
नफा मुनाफा व्यापार है सब,
हमें तो बाबा से प्यार है बस,
जहाँ के आगे क्यों हाथ फैले,
जहाँ के आगे क्यों हाथ फैले,
हमारी बरकत है खाटू वाला,
हमारी दौलत हैं खाटू वाला,
हमारी शोहरत है खाटू वाला।।
ना शौक हमको नुमाइशो का,
ना शौक है झूठी ख्वाहिशों का,
है ढाल बाबा है साथ बाबा,
है ढाल बाबा है साथ बाबा,
हमारी इज्जत है खाटू वाला,
हमारी दौलत हैं खाटू वाला,
हमारी शोहरत है खाटू वाला।।
ये देह उसकी वो आत्मा है,
आगाज वो है वो खात्मा है,
जो भी किया था जो भी किया है,
जो भी किया था जो भी किया है,
हमारी हरकत है खाटू है,
हमारी दौलत हैं खाटू वाला,
हमारी शोहरत है खाटू वाला।।
वो स्वर है तो सुर लगा रहे है,
वो स्याही है लिख सुना रहे है,
ये शान से गोलू कहता सबको,
ये शान से गोलू कहता सबको,
मेरी लिखावट है खाटू वाला,
हमारी दौलत हैं खाटू वाला,
हमारी शोहरत है खाटू वाला।।
हमारी दौलत है खाटू वाला,
हमारी शोहरत है खाटू वाला,
हमें निगाहें दिखाने वालों,
हमारी हिम्मत है खाटू वाला,
हमारी दौलत हैं खाटू वाला,
हमारी शोहरत है खाटू वाला।।