गोदी में उठा लो मेरी माँ, गजानन छोटे हैं ।।
मेरे गजानन के छोटे-छोटे पांव हैं,
घुंघरू पहना दो मेरी माँ, गजानन छोटे हैं ।।
मेरे गजानन के छोटे-छोटे अंग हैं,
पीताम्बर पहना दो मेरी माँ, गजानन छोटे हैं ।।
मेरे गजानन के छोटे-छोटे हाथ हैं,
कंगना पहना दो मेरी माँ, गजानन छोटे हैं ।।
मेरे गजानन का छोटा सा गला है,
माला पहना दो मेरी माँ, गजानन छोटे हैं ।।
मेरे गजानन के छोटे-छोटे कान हैं,
कुण्डल पहना दो मेरी माँ, गजानन छोटे हैं ।।
मेरे गजानन का छोटा सा मुख है,
मोदक खिला दो मेरी माँ, गजानन छोटे हैं ।।
मेरे गजानन का छोटा सा शीश है,
मुकुट पहना दो मेरी माँ, गजानन छोटे हैं ।।