घर में पधारो भोले बाबा, मेरे घर में पधारो,
कष्ट निवारो भोले बाबा, मेरे घर में पधारो,
घर मे पधारो भोले बाबा, मेरे घर में पधारो ।।
तर्ज – घर में पधारो गजानंद जी ।
शीश नवाऊ तुमको बुलाऊ, शीश नवाऊ तुमको बुलाऊ,
सब दुःख टारो भोले बाबा, मेरे घर में पधारो,
घर मे पधारो भोले बाबा, मेरे घर में पधारो ।।
गुण तेरे गाउँ दया ना भुलाऊ, गुण तेरे गाउँ दया ना भुलाऊ,
भाग्य सवारों भोले बाबा, मेरे घर में पधारो,
घर मे पधारो भोले बाबा, मेरे घर में पधारो ।।
तुम को ही ध्याऊँ मन में बसाऊ, तुम को ही ध्याऊँ मन में बसाऊ,
पार उतारो भोले बाबा, मेरे घर में पधारो,
घर मे पधारो भोले बाबा, मेरे घर में पधारो।।
दुःख ले जाओ सुख दे जाओ, दुःख ले जाओ सुख दे जाओ,
विनती स्वीकारो भोले बाबा, मेरे घर में पधारो,
घर मे पधारो भोले बाबा, मेरे घर में पधारो ।।
घर में पधारो भोले बाबा, मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो भोले बाबा, मेरे घर में पधारो,
घर मे पधारो भोले बाबा, मेरे घर में पधारो ।।