बर्थडे है बाबा श्याम का लिरिक्स

Birthday Hai Baba Shyam Ka Lyrics

जन्मदिन श्याम का मेरे घनश्याम का,
बुलावा आया आया, बुलावा आया आया,
बुलावा खाटू धाम का,
बर्थडे है बाबा श्याम का ।।

देने तुझको मुबारक प्रेमी तेरे आ गए,
तेरा बर्थडे मनाने दीवाने आ गए,
मेरे दातार का सच्ची सरकार का,
बुलावा आया आया, बुलावा आया आया,
बुलावा खाटू धाम का,
बर्थडे है बाबा श्याम का ।।

रात कार्तिक ग्यारस की लिया अवतार है,
बांध तरकश में सोहे लीले असवार है,
खाटू के सरदार का कलयुगी अवतार का,
बुलावा आया आया, बुलावा आया आया,
बुलावा खाटू धाम का,
बर्थडे है बाबा श्याम का ।।

मैया मौरवी का लाला करता कमाल है,
‘गौरव’ क्या लिखे बाबा बेमिसाल है,
सेठों के साहूकार का लखदातार का,
बुलावा आया आया, बुलावा आया आया,
बुलावा खाटू धाम का,
बर्थडे है बाबा श्याम का ।।

लिरिक्स – गौरव गाँधी जी