भोले तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है लिरिक्स

Bhole Tere Bhakto Ko Tera Hi Sahara Hai Lyrics

भोले तेरे भक्तों को, तेरा ही सहारा है,
बाबा तेरे भक्तों को, तेरा ही सहारा है ।।

आशा निराशा ने, घेरा परेशान हूँ,
कैसे बचूं इनसे, आखिर इंसान हूँ,
तेरी दया के बिना, अपना ना गुजारा है,
भोले भगतों को, तेरा ही सहारा है ।।

मालिक तेरे जग का, अंदाज निराला है,
भक्तों को पीना पड़ा, यहाँ ज़हर का प्याला है,
पर वो कभी डरे, जिन्हे साथ तुम्हारा है,
भोले भगतों को, तेरा ही सहारा है ।।

किसको कहें अपना, अपने भी बेगाने हैं,
फुरसत नहीं इनको, मतलब के दीवाने हैं,
प्रेमी अपने मिला, जो तुझको दुलारा है,
भोले भगतों को, तेरा ही सहारा है ।।

मीत बनो मेरे, हमें तेरी जरूरत है,
अपनों के खातिर सुना, तुम्हे फुरसत ही फुर्सत है,
‘नंदू’ तेरे ख़ातिर, ओ बाबा ‘नंदू’ तेरे ख़ातिर,
भोले भगतों को, तेरा ही सहारा है ।।

लिरिक्स – नंदू जी