भरोसा बोलता है, भरोसा बोलता है लिरिक्स

Bharosa Bolta Hai Lyrics

सबर करले रे दीवाने, खबर तेरी साँवरा जाने,
भरोसा बोलता है, भरोसा बोलता है,
तेरी मुश्किल के अफसाने, जल्दी ही ये मिट जाने,
भरोसा बोलता है, भरोसा बोलता है ।। टेर ।।

तर्ज – मेरे टूटे हुए दिल से कोई तो आज ये ।

तूं मांटी का एक खिलौना, है कुम्हार वो श्याम सलोना,
कैसे भला उसे फिकर भी हो ना,
निभाया था, निभायेगा, संभाला था, संभालेगा,
भरोसा बोलता है, भरोसा बोलता है ।। १ ।।

अंतर मन हल्का तूं करले, चिंता की गठरी दर पर धर दे,
होके नचिता सुमिरण करले,
सदा ही साथ है उसका, हाथों में हाथ है उसका,
भरोसा बोलता है, भरोसा बोलता है ।। २ ।।

देखले एकबर करके भरोसा, साथी नहीं कोई श्याम के जैसा,
‘निर्मल’ से कितनों को पोसा,
तेरी अर्जी भी सुन लेगा, तेरे कांटे भी चुन लेगा,
भरोसा बोलता है, भरोसा बोलता है ।। ३ ।।