तेरी दया तेरा साया, सदा रहता मुझ पर,
बनाएगा मेरी बिगड़ी, मेरा भोला शंकर,
मेरा भोला शंकर ।।
है जबसे पाया मैंने, मेरे भोले बाबा को,
ना चाहा कुछ भी, सभी सौप दिया बाबा को,
मेरा भोला है शम्भु, दीन है दयालु है,
है दीनानाथ शम्भु, बहुत ही कृपालु है,
वो तो भर देता है, सबकी ही झोली पल भर में,
ना जाने देता कभी, ख़ाली हाथ दर पर से,
है मिल गया मुझे, सब कुछ तेरे दर पे आकर,
बनायेगा मेरी बिगड़ी, मेरा भोला शंकर,
मेरा भोला शंकर ।।
शरण में आपकी, बाबा ये मेरा जीवन है,
है कृपा आपकी, जिससे ये मेरा जीवन है,
करु सदा तेरी भक्ति, यही अरदास मेरी,
नहीं किसी और से, बस तुझसे ही है आस मेरी,
है भोलेनाथ शम्भु, दीन पर नज़र कर दो,
है कठिन राह प्रभु, मुझपे भी मेहर कर दो,
सफल हुआ है ये जीवन, तेरी शरण आकर,
बनायेगा मेरी बिगड़ी, मेरा भोला शंकर,
मेरा भोला शंकर ।।
लिरिक्स – गजेन्द्र प्रताप सिंह