बम बम का जुबा पे नारा है लिरिक्स

Bam Bam Ka Zuba Pe Nara Hai Lyrics

जय जय भोले भण्डारी, हे भक्तों के हितकारी,
हम बड़ी दूर से चलकर, आयेंगे तेरे दर पर,
बम बम का जुबा पे नारा है, तुम्हारा ही सहारा है ।। टेर ।।

तर्ज – सूरज कब दूर गगन से

खेड़ीघाट से चलकर, महाकाल को जाना,
हम लम्बे रस्ते में, भोले साथ निभाना,
बूढ़े बालक नर नारी, करना सबकी रखवारी ।। १ ।।

काँधे पे काँवड़िया, लच’ लच करती जाये,
छम छम घुँघरू बाजे, मन में जोश जगाये,
ये जल है नर्मदा वाला, इसे दो कलशों में डाला ।। २ ।।

एक एक कदम हमारा, ज्यों ज्यों बढ़ता जाता,
ऐसा लगता मानो, तुं नजदीक है आता,
मिट जायेंगी जब दूरी, आशाएँ होंगी पूरी ।। ३ ।।

सदा बुलाते रहना, अर्जी यही हमारी,
हम पर दया की रखना, भोले नजर तुम्हारी,
‘बिन्नू’ है प्रेम दिवाना, इसे मंजिल तक पहुँचाना ।। ४ ।।

लिरिक्स – बिन्नू जी