अपना प्रेमी बना लो कन्हैया, और कोई तमन्ना नहीं है,
और कोई तमन्ना नहीं है, और कोई तमन्ना नहीं है,
प्यार चरणों का दे दो कन्हैया, और कोई तमन्ना नहीं है…
तेरे गुण रात दिन मै तो गाउं, तेरी महिमा सुनु और सुनाऊं,
तुझे एक पल ना भूलूं कन्हैया -२,
और कोई तमन्ना नहीं है,
अपना प्रेमी बना लो कन्हैया…
मुझे प्रेम दीवानी बना लो, मन मन्दिर में ज्योति जला लो,
तेरी मस्ती में झूमू कन्हैया-२,
और कोई तमन्ना नहीं है,
अपना प्रेमी बना लो कन्हैया…
तुम मेरे मैं तेरी हो जाऊं, तेरी यारी पे मैं वारी जाऊं,
अपनी सखी बना लो कन्हैया – 2,
और कोई तमन्ना नहीं है,
अपना प्रेमी बना लो कन्हैया…
वंशी ऐसी प्रभु तुम बजा दो, मन मन्दिर में जलवा दिखा दो,
अपना भक्त बना लो कन्हैया – २,
और कोई तमन्ना नहीं है,
अपना प्रेमी बना लो कन्हैया…